logo

पीएम श्री विद्यालय में एनएसएस का समापन समारोह हुआ आयोजित।

राजकुमार कुशवाहा सांगोद ।

न्यूज, सांगोद, 19 फरवरी
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगोद में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवस की शिविर का समापन सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम संचालन प्रभारी हेमराज जलीय ने बताया कि दोपहर 1 बजे विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के दीप प्रतिवेदन हुआ अतिथियों के स्वागत से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीआई राम अवतार रमल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य ओम प्रकाश बेरवा ने की कार्यक्रम में विश्व अतिथि डॉक्टर हेमराज मालव, भरत पिपलिया एसडीएमसी के सदस्य व हेमराज शर्मा रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बालक बालिकाओं में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है नस के साथ दिवसीय शिविर के प्राप्त प्रमाण पत्र जीवन की धारा को बदल सकते हैं शिविरों के माध्यम से से की भावना उत्पन्न होती है शिक्षा के साथ जीवन में नैतिक गुना का विकास भी होता है मुख्य अतिथि देवेंद्र दादी जी ने कहा कि मानव ईश्वर का सर्वोत्तम उपहार है उन्होंने कहा कि जीवन जीना भी एक कला है मनुष्य को दया नहीं छोड़नी चाहिए ओमप्रकाश बैरवा ने छात्रों को लक्ष्य के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया।

25
1139 views